UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में जिन दिग्गजों की तकदीर का फैसला होना है, उनमें कांग्रेस (Congress) छोड़कर बीजेपी में आईँ अदिति सिंह (Aditi Singh) और ईडी (ED) की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) अहम हैं। लखनऊ (Lucknow) की सरोजनी नगर (Sarojini Nagar) सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे राजेश्वर की उम्मीदवारी पर पूर्व गृहमंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता पी.चिदंबरम (P Chidambram) के बेटे कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambram) ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी...इस रिएक्शन के तार जुड़े हैं 21 अगस्त 2019 की उस घटना से, जिसे सारे देश ने टीवी पर बैठकर देखा था...